आवासीय भवन के ऊपर लगे मोबाइल टावर में लगी आग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके के एक आवासीय भवन के ऊपर लगे मोबाइल टावर में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और उसकी लपटे तेज उठने लगी हैं। इसे देखकर अफरा तफरी मच गई।

लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। कुछ देर के भीतर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया। इस दौरान रहवासी डरे सहमे रहे। यह आशंका थी कि कहीं आग बढ़ न जाए।

जानकारी के मुताबिक जिस आवासीय भवन के ऊपर लगे मोबाइल टाॅवर में आग लगी है, वह काफी सघन क्षेत्र है। इस आगजनी की वजह से आसपास के लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं। डर की वजह यह थी कि कही आग से पिघलकर यदि टाॅवर गिर पड़ा, तो गंभीर हादसा होने से इन्‍कार नहीं किया जा सकता। इसके कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि टावर किस कंपनी का है, उसमें आग लगने की वजह क्या है। दमकल टीम का कहना है कि जांच की जा रही है कि टावर में आग किस वजह से लगी थी। रायपुर के कबीर नगर स्थित लालमति अस्‍पताल के समीप टावर में भीषण आग की लपटें काफी दूर तक देखी गई। राहगीर भी रुक गए और आग को कैमरे में कैद करते रहे। लपटें निकलती देख आसपास के लोग सबसे पहले आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

Exit mobile version