आज और कल तेलसी में फायरिंग अभ्यास, कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। कार्यालय सेनानी, सामरिक मुख्यालय 29वीं वाहिनी ने जिले के ग्राम तेलसी स्थित फायरिंग स्थल में अभ्यास की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने शर्तों की अधीन फायरिंग अभ्यास की अनुमति प्रदान की है। जिसके तहत् 29 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा 21 एवं 22 सितम्बर को तेलसी फायरिंग रेंज में फायरिंग अभ्यास किया जायेगा।

जारी स्वीकृति आदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। फायरिंग अभ्यास के दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने सहित जवानों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही फायरिंग स्थल के चारांे ओर सुरक्षा व्यवस्था आवेदक को ही करने कहा गया है। फायरिंग के दौरान किसी भी प्रकार जनधन की हानि न हो इस बात का ध्यान रखने के साथ सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version