इंद्रावती भवन स्थित श्रमायुक्त कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सील किया गया ऑफिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्थिति दिन ब दिन खराब होते जा रही है। यहां रोजाना अलग-अलग जिलों से नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंद्रावती भवन स्थित श्रमायुक्त कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद श्रमायुक्त कार्यालय को सील कर दिया गया है। वहीं, अन्य कर्मचारियों को वर्कफ्राम होम करने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सोमवार को 7302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 44 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, बीते 24 घंटे में 1228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4363 हो गई है।

7032 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 76 हजार 348 हो गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 27 हजार 689 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44249 हो गई है।

Exit mobile version