स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में सट्टा खिला रहे पांच लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लीजेंड मैच में सट्टा खिला रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों युवक रायपुर में चल रहे मैच में सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए युवक नागपुर और चंडीगढ़ के बताए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आज होने वाले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में कुछ लोग इस्टेडियम में बैठ कर सट्टा खिला रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सायबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए लाइव मैच में सट्टा खिला रहे पांच युवकों को पकड़ा है। युवकों के पास से मोबाइल फोन और कुछ कॉन्टेक्ट पुलिस को मिले है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version