
पूरन मेश्राम/मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल क्षेत्र से आच्छादित ग्राम पंचायत गरहाडीह के आश्रित ग्राम घोटिया भर्री जाने वाले मार्ग में सोंढूर कोरकाल नाला में बाढ़ आ जाने के कारण बरसात के दिनों में आवाजाही करने वालों को भयंकर परेशानी होती है।
वैसे तो बारामासी इस नाला से आने जाने वाले लोगों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र वासियों के द्वारा इस नाला में पुलिया निर्माण के लिए वर्षों से मांग किया जा रहा है लेकिन आज भी जस के तस बना हुआ है। इस नाला से महज कुछ ही दूरी में उड़ीसा सीमा के गांव पड़ता है जहां से पक्की सड़क, बस सेवा,बिजली, नल जल सुविधा उड़ीसा क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार अंतिम छोर पर बसे गाँव को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र वासियो में भयंकर आक्रोश देखी जाती है। इस नाला को पार करके शिक्षक एवं बच्चे कैसे आते जाते होंगे समझा जा सकता है।
2 दिन पहले जिस नाला में ट्रैक्टर फंसा आज फिर वही फंसा
धोबनडीह सोंढूर नाला में दो दिन पहले ट्रैक्टर फंसा हुआ था वही आज और ट्रैक्टर फँस गया जिसे बड़ी मुश्किलों से निकाला गया बरसात के दिनों में ऐसी मुसीबतो से क्षेत्र वासियों को गुजरना पड़ता है। क्षेत्रीय मुखिया फरसू राम नेताम,चैन सिंह नेताम, तिलक राम मंडावी, सोमार मंडावी, चिमन नेताम, हिंदू नेताम, इतवारी राम नेताम, सखाराम कुंजाम, चैतू राम नेताम, फलेश नेताम, पुनीत राम मरकाम, श्यामलाल मरकाम, परमेश्वर नेताम, रामजी कुंजाम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री गरियाबंद से पुलिया निर्माण कराने की मांग किया है।
इस संबंध में क्या कहते हैं।
बिंद्रानवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, वनांचल क्षेत्र के लोगों को नदी नालों पर पुल पुलिया के अभाव में बरसात के दिनों में भयंकर परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र वासियों की मांग जायज है। मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर पुल पुलिया बने इस दिशा में निश्चित तौर पर पहल करूंगा ताकि क्षेत्र वासियों को समस्याओं से निजात मिल सके।