भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की फॉलो गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत, जवान समेत 3 घायल

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फॉलो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी और बाइक की टक्कर हुई है, जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई. इस हादसे से अफरा-तफरी का माहौल है.

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव कांकेर जिले के नथियानवागांव में दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव गए थे. जहां से वह रायपुर वापस लौट रहे थे.

इस बीच जब उनका काफिला कुरूद के पास चर्रा गांव के करीब से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार पायलटिंग गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. इस पायलेटिंग गाड़ी के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया था.

उसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में जिस महिला की मौत हुई है, वह कुरुद की रहने वाली है.

Exit mobile version