सचिन-सहवाग समेत विदेशी खिलाड़ी आज पहुंचेंगे रायपुर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, विरेंद्र सहवाग, प्रज्ञान ओझा, ब्रयान लारा समेत कई दिग्गज आज रायपुर पहुंचेंगे. भारतीय टीम के साथ श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी पहुंचेंगे.

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज होगा. क्रिकेटर्स आज शाम 7:30 के बाद से रायपुर पहुंचेंगे. सभी अलग-अलग समय पर राजधानी पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.

भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे मैच

भारतीय टीम की तरफ से सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, नमन ओझा, इरफान पठान, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ खेलेगी.

Exit mobile version