भाजपा के पूर्व विधायक ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Chhattisgarh Crimes

जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के कई राज्यों में हालात बेकाबू हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ने इन हालातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व विधायक कवि सत्यनारायण सत्तन ने अपनी कविता के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपनी कविता के जरिये मोदी पर आरोप लगाया है कि देश में कोरोना महामारी से जनता मर रही है, देश में आॅक्सीजन, इंजेक्शन की कमी है और वे पश्चिम बंगाल में सत्ता प्राप्त करने के लिए चुनावी रैलियां कर रहे हैं। कवि सत्तन की ये मार्मिक कविता अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

सत्तन पुराने इंदौर में गुरु के नाम से ही जाने जाते हैं। जिस तरह सियासत के मैदान में वे बेबाकी से अपनी बात रखते रहे हैं, उसी तरह का अंदाज उनका कवि सम्मेलनों के मंच पर रहा है।

Exit mobile version