सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा नहीं रहे, आज तड़के हुआ देहावसान

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा नहीं रहे। तड़के साढ़े चार बजे उनका देहावसान हो गया।
74 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे सिनहा सीबीआई निदेशक बनने से पहले आईटीबीटी के महानिदेशक रहे।
रंजीत सिनहा छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एवं संचालक तकनीकी शिक्षा अवनीश शरण के ससुर थे।

जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिन से उन्हें बुखार आ रहा था, कल उनका कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमे उनकी रिपोर्ट पोजेटिव आयी थी। रात तक उन्हें कुछ भी दिक्कत नहीं थी, आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब परिवार के लोग उन्हें उठाने के लिए गए तो वो उठे ही नहीं। डॉक्टरों को आशंका है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।

आपको बता दें कि 22 नवंबर 2012 को उन्हें दो सालों के लिए सीबीआई चीफ बनाया गया था. इससे पहले वह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे.

Exit mobile version