कांग्रेस के चिंतन शिविर पर पूर्व सीएम डॉ. रमन का तंज- कांग्रेस का ट्रेनर ही मैदान छोड़कर भाग गया; PK कहता है, मैं नहीं सीखा सकता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रेनर ही मैदान छोड़कर भाग गया। पीके कहता है कि मैं कांग्रेस को सीखा ही नहीं सकता। कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों पर रमन ने कहा कि कांग्रेस में छत्तीसगढ़ में योग्य व्यक्ति नहीं है, इसलिए बाहर के लोगों को बुलाया जा रहा है। राहुल गांधी के संबंध में कहा कि राहुल को इस बात का कन्फ्यूजन है कि भारत राष्ट्र है या नहीं, वे क्या राष्ट्रवाद की बात करेंगे। छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव में चेहरे को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जगह केंद्रीय नेतृत्व चेहरे तय करता है।

8 साल में बढ़ा देश का मान

पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल में देश का मान बढ़ा है। भारत अब विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। महंगाई को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम किए गए हैं। अब राज्य सरकार को वैट कम करना चाहिए, जिससे और राहत मिलेगी। एक सवाल के जवाब में रमन ने कहा कि कांग्रेस की हालत खराब है। उत्तरप्रदेश में पांचवें और बिहार में तीसरे-चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बड़े राज्यों में चौथे-पांचवें स्थान के लिए संघर्ष कर रही है। खाद की समस्या के संबंध में पूर्व सीएम ने कहा कि वितरण व्यवस्था सुधारने की जरूरत है। सोसायटी में देना चाहिए, जबकि सरकार व्यापारियों को दे रही है।

Exit mobile version