एसडीएम, तहसीलदार पर पूर्व विधायक की जुबां फिसली, अंग्रेजों के औलाद, तेरा बाप के साथ और क्या क्या बोल गए

Chhattisgarh Crimes

भरतपुर। भरतपुर विधानसभा में भाजपा नेता जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा के गिरफ्तारी और रिहाई के बाद भरतपुर सोनहत विधानसभा में सियासत जोरो पर है। भाजपा और कांग्रेस का बीच जुबानी जंग बन्द होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के विवादित बयान के बाद अब पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में पूर्व विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार को कहा तीन बार के उपाध्यक्ष है दुर्गा शंकर मिश्रा इनको बोलते है हु आर यू? श्याम बिहारी ने कहा अरे अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेज के औलाद… अगर तेरे को दुर्गा शंकर बोल देता मेरा नाम दुर्गा शंकर है रिश्ते में तेरा बाप लगता हूं।

श्यामबिहारी जायसवाल ने अधिकारी पर बड़ा हमला करते हुए कहा की यहा पांच और दस हजार रुपए में वन अधिकार पट्टा देते हो। पूर्व विधायक ने कहा कांग्रेस के गुंडे मर्डर कर देते है। पुलिस के अधिकारियों को भरे मंच से कहा तुमको शर्म नही आती है। कमीनो अरेस्ट करने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता हैं।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733AaUOjDhvKQqPImtUooNozskXD2KNdv8p0266225

Exit mobile version