पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, आय से अधिक संपत्ति का मामला सीबीआई को ट्रांसफर करने का आग्रह…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने और पत्नी के खिलाफ चल रही जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आग्रह किया है. प्रकरण पर चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की बेंच में सुनवाई होगी.

पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू- एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया हुआ है. मामले में दोनों पति-पत्नी दो बार ईओडब्ल्यू-एसीबी में बयान भी दर्ज करा चुके हैं. इन सबके बीच दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपने खिलाफ चल रही जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है. चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की पीठ में आज ही प्रकरण की सुनवाई होगी.

उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति, और उगाही के केस में फंसे जीपी सिंह भी अपने खिलाफ चल रहे प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे. कोर्ट ने जीपी सिंह के केस में सीबीआई, राज्य सरकार और केंद्र से 8 हफ्ते में जवाब मांगा है.

Exit mobile version