पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप का हार्ट अटैक से निधन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व कांग्रेस विधायक रामाधार कश्यप का हृदयाघात होने से निधन हो गया. बिलासपुर स्थित निजी आवास में देर रात 3 बजे रामाधार कश्यप को मेजर अटैक आया. तबीयत बिगड़ते ही परिजन रामाधार कश्यप को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पार्थिव देह का आज सरकंडा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की मौत होने से बिलासपुर में शोक की लहर है. रामाधार कश्यप 2002 में बने थे राज्यसभा सांसद. 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा से विधायक चुने गए थे. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने रामाधार कश्यप ने विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिस पर उन्हें सजा भी हुई थी. पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप ने 84 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली.

सीएम बघेल ने जताया दुख, कहा- राज्य निर्माण में उनका अहम योगदान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कश्यप के शोक संतृप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए स्व. कश्यप का जज्बा और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

Exit mobile version