पूर्व सरपंच ने की युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम देवदा में बीती रात घर में सो रहे 16 वर्षीय नाबालिग युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. युवक को जलाने के आरोप में आरंग पुलिस ने देवदा के पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. युवक 40 प्रतिशत तक जल चुका है, जिसे आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद अम्बेडकर अस्पताल में रेफर किया गया है.

पुलिस बताया कि पीड़ित युवक परदेशी राम बंजारे पिता अंजोर दास (उम्र 16 वर्ष) ग्राम देवदा में अपनी मां और बहन के साथ पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा पिता कृष्णचंद्र (उम्र 41वर्ष) के मुर्गा फार्म में मजदूरी का कार्य करता है. पीड़ित की मां और बहन ग्राम छटेरा में मड़ई देखने के बाद वहीं रुक गए थे. पीड़ित परदेशी राम रात में अकेले सोया था, तभी आरोपी रोशन मिश्रा कमरे के पास आकर गाली गलौज करने लगा. आवाज सुनकर परदेशी राम ने रोशन को गाली देने से रोका और कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर सो गया. तब खिड़की से आरोपी ने सो रहे युवक पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. आग लगने पर युवक ने शोर मचाया, तब पास में रहने वाली दिव्या ध्रुव ने पीड़ित को 112 के माध्यम से आरंग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. युवक का हाथ, पैर और मुंह आग से झुलस गया है. युवक लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका है. जिसे रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Exit mobile version