प्रेमी जोड़े की मिली लाश, घर से थे लापता, दूसरे दिन जंगल में पड़ा मिला शव

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। घर से भागे प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में मिलने से सनसनी मच गई। दोनों का शव जमीन में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में परिजनों से पूछताछ भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना खरसिया थाना क्षेत्र के जोबी चौकी की है। ग्राम फरकानारा डोमनारा के रहने वाले चंद्रशेखर राठिया 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग जमुना राठिया 22 वर्ष से था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लड़के के पिता शादी की बात को लेकर लड़की वालों के घर भी गए थे, पर लड़की के पिता ने बाद में बात करते है कहते शादी की बात को टाल दिया था।

ये बात प्रेमी जोंड़े को पता चलने पर दोनों बहुत निराश हुए थे। बताया जा रहा हैं कि शायद इसी के चलते दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर परिजनों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version