जशपुर। आपने कई तरह की ठगी देखी और सुनी होगी। वैसे भी आजकल आनलाइन ठगी के नए-नए तरीके और किस्से सामने आ रहे हैं। लेकिन हम यहां जिस तरह की ठगी की कहानी आपको बता रहे हैं, संभवत: वैसी ठगी आपने नहीं सुनी या देखी होगी। बात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव की है। यहां एक अनोखा मामला सामने आया है। एक मां अपनी ही बेटी के हाथों ठगी गई है। बेटी ने अपनी ही मां के ही बैंक खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मीरा तिवारी ने 2014 में अपनी जमीन बेचकर पैसे अपने बैंक खाते में जमा किए थे। लेकिन अपनी मां के पैसों पर बुरी नजर रखने वाली बेटी ने अपनी मां के चेकबुक से 2 चेक चुपचाप ले लिए और फर्जी दस्तखत कर चेक के माध्यम से अपनी मां के बैंक खाते की पूरी रकम अपने बैंक खाते में जमा करा लिया, इसकी जानकारी पीड़िता को तब हुई, जब वह 2019 में पैसे निकालने बैंक पहुंची। जब बैंक वालों ने महिला के खाते में पैसे नहीं होने की बात कही तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।
महिला ने जब इसकी जानकारी बैंक से निकाली तो उसे पता चला कि, बिलासपुर निवासी उसकी बड़ी बेटी ने 17 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिए थे, जिसकी भनक किसी को नहीं हुई थी। पीड़िता ने अपनी बेटी से पैसे मांगे तो उसने धीरे-धीरे पैसे देने की बात कही। लेकिन कुछ महीनों बाद उसने अपनी मां का फोन उठाना भी बंद कर दिया। जिससे पीड़िता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ़ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया। अब पत्थलगांव पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।