भूपेश सरकार का चार साल विकास एवं उपलब्धि से भरा हुआ : पंकज मांझी

गौरव दिवस के अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज मांझी ने महिलाओं को बांटे साल साड़ी व कबंल

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। प्रदेश में भूपेश सरकार का चार साल का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है सरकार ने सभी वर्ग के लिए कार्य किया है गांव और किसान मजदूर को केंद्र बिंदु मानकर अनेक विकास कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है इसलिये आज गौरव दिवस के रूप में भूपेश बघेल की चार साल की उपलब्धि गांव गांव मनायी जा रही है।

उक्त बाते युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज मांझी ने शासन के चार साल पूरे होने पर बुजुर्गो को साल साड़ी कंबल वितरण करते हुए कही है इस दौरान उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ शासन के चार वर्षों में की गयी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा सभी वर्ग को सुविधाएं मिल रही है समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है आज मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों में गौठान बनाया गया है जिसके माध्यम से पशुपालकों को भी सहूलियत हुई है अन्य बहुविधि गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है ग्रामीणों के पूजा स्थल को संरक्षित रखने देवगुड़ी का निर्माण किया गया है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना -राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडीकल स्टोर्स योजना के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता, राजीव युवा मितान क्लब, उपयोगी वृक्षों का रोपण-अमूल्य विरासत का सरंक्षण, बिजली बिल हाफ योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल- नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़- निर्यात में पौने तीन गुना बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा- कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वनोपज सहित कांग्रेस की सरकार ने किसानों के लिए, मजदूरों के लिए आदिवासियों के लिए और सभी वर्गो के लिये कार्य कर रही है जिसकी समूचे विश्व में सराहना कि जा रही है और इस उपलब्धि को गांव गांव गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से गणेशिया पटेल, बिलाशबाई यादव, सदन पांडे, जगदीश सिन्हा, नीलकंठ यादव, बंशी साहू, तुलाराम सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Exit mobile version