माल भेजने के नाम पर व्यापारी से 1 करोड़ 25 लाख की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। माल भेजने के नाम पर एक करोड़ 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाने का है। एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

शिकायत के अनुसार 27 मई 2021 से राजेंद्र गेयर ई 13 लघुकुंज इंस्ट्रीज एरिया गाजियाबाद के मालिक राजेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न उपकरण भेजने के नाम पर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक से एक करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। काफी समय बीतने के बाद राजेंद्र ने ना तो माल भेजा और न ही पैसे लौटाए। रुपये देने के बाद भी जब उपकरणों की डिलीवरी नहीं की गई तो, खुद को ठगा हुआ महसूस कर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक ने सिविल लाइन थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।

Exit mobile version