गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से 2 की मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले के रतनपुर और तोरवा थाना इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ी घटना हो गई. गहरे पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मौत की पुष्टि अस्पताल में डॉक्टरों ने की है.

गौरतलब है कि आज से गणपति वसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया है जो कुछ दिनों तक चलेगा. दो लोगों के डूबने की जानकारी जब तालाब के पास मौजूद लोगों को हुई तो वे दौड़कर आएं और दोनों को बाहर निकला. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.