जशपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बुलेट खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार, 10 बुलेट और एक स्कूटी बरामद

Chhattisgarh Crimes

घरघोड़ा। जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दस्तावेजों के धोखे से दुरूपयोग कर वाहनों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों शाहरूख खान और वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 बुलेट और एक स्कूटी बरामद की है।

क्या है मामला?

आवेदक आशीष शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके नाम से एक वाहन फाइनेंस करा लिया गया है, जबकि उसने ऐसा कोई वाहन नहीं खरीदा था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और पाया कि आरोपी शाहरूख खान और वसीम अकरम ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके कई वाहनों को फाइनेंस कराया था और फिर उन्हें बेच दिया था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 10 बुलेट और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरूख खान के खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करती रहेगी।

आप क्या करें?

  • अपने दस्तावेजों की सुरक्षा करें।
  • किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने दस्तावेज न दें।
  • वाहन खरीदते समय सभी दस्तावेजों को ध्यान से जांच लें।
  • अगर आपको किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
Exit mobile version