जगदलपुर में ट्रक से 34 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. जगदलपुर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 34 लाख रुपए के 680 किलोग्राम गांजा के साथ ही एक ट्रक, दो मोबाइल, 3 ATM और अन्य वाहन के दस्तावेज बरामद किया है.

दरअसल बस्तर से लगे उड़ीसा में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा की खेती की जाती है और यहां के तस्कर बस्तर के रास्ते मादक पदार्थ गांजा को देश के अलग-अलग राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में बेचते देते हैं. बस्तर पुलिस इन तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते आई है. वहीं, आज मुखबिर की सूचना पर ओड़िसा-बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र धनपुंजी में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई की गई. जिसमें 34 लाख रुपए के 680 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version