गरियाबंद: साहू समाज का वार्षिक सम्मेलन 8 मार्च को

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। साहू समाज परिक्षेत्र मंडली (खडमा) द्वारा 08 मार्च को बोईरगांव में वार्षिक समाजिक सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। सम्मेलन को लेकर साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

साहू समाज द्वारा जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार 08 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 05 : 00 बजे कलश यात्रा एवं पूजा आरती से होगा। ततपश्चात 06 : 30 बजे स्वागत और उद्बोधन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अंत मे 09 : 00 बजे भोजन प्रसादी की व्यवस्था होगी।

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। साहू समाज के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। छूरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष राजेश साहू और पूर्व अध्यक्ष अवधराम साहू विशिष्ट अतिथि होंगे। साहू समाज परिक्षेत्र छूरा के अध्यक्ष मोतीराम साहू और पांडुका साहू समाज के अध्यक्ष महेन्द्र साहू विशेष अतिथि होंगे।

साहू समाज परिक्षेत्र मंडली के अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, सचिव रेखचंद साहू सहित परिक्षेत्र के सभी समाजिक पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयरियों में जुटे है। जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने साहू समाज से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Exit mobile version