गरियाबंद पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी से की गई आनलाईन ठगी के आरोपियों को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। आनलाइन ठगी के मामले में मैनपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, कृषि विस्तार अधिकारी के साथ आनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से धरदबोचा हैं। मिली जानकारी अनुसार हरदीभाठा निवासी राम जी साहू पिता निर्भय राम साहू के द्वारा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को आवेदन पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा स्वयं को सीनियर ऑफिसर एयरटेल कंपनी आर,के, बुंदेला जिसका आफिस विजय नगर इंदौर मेट्रो टावर सेक्टर नंबर 2 ब्लॉक नंबर 75 इंदौर मध्य प्रदेश में है बताकर तथा अन्य नंबर धारक द्वारा स्वयं को जूनियर मैनेजर एवं सहायक मैनेजर एयरटेल कंपनी तिवारी बताकर दिनांक 25 जून 2019 को उसके मोबाइल नंबर 9981949241 पर मैसेज भेज कर, कि आप जीत चुके हैं 2,85,000 रूपये और पल्सर बाइक ईनाम, एवं मोबाइल नंबर 9109207642 के धारक द्वारा बार-बार फोन लगाकर 15-16 लाख रूपया मिलेगा कहकर अपने झांसे में लेते हुए 6,52,100 रूपया जमा कराकर पैसा आपके खाता में वापस कर दिया जावेगा बोल कर जमा कराते गये किन्तु प्रार्थी के खाता में किसी भी प्रकार से रकम वापस नही किया गया तब जाकर उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ।

रामजी साहू के शिकायत जांच पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 420, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से मैनपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डण्डे एवं थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस तथा सउनि हिंमाचल सिंह ध्रुव, आरक्षक मिथलेश नागेश, प्रदीप कुरेटी की एक टीम ने संदिग्ध मोबाईल नंबरो का लोकेशन लेने पर सभी का लोकेशन लिधोराखाश टिकमगढ मध्यप्रदेश होना पाये जाने पर तथा खातो की जानकारी लेने पर खाताधारक का नाम गौतम वर्मा पिता बलदाउ सिंग वर्मा निवासी बेमेतरा तथा ईशू कुमार साहू पिता धनीराम निवासी ग्राम करगा थाना कुरूद जिला धमतरी ज्ञात होने पर आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक टीम लिधोराखास टिकमगढ मध्यप्रदेश एवं बेमेतरा तथा अभनपुर कुरूद धमतरी के लिये रवाना कि गई जो संदेही नंबरो के लोकेशन के आधार पर लिधोराखास जाकर आरोपी सिद्धार्थ यादव पिता किशन लाल यादव उम्र 22 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह तथा उसका साथी अजय यादव ही नाम एवं सीम बदल-बदल कर प्रार्थी रामजी साहू से बात किया करते थे साथ ही घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड एवं सीम को उसके द्वारा तोड़कर जला देना बताया गया किन्तु उसके कब्जे से सहयोगी आरोपी गौतम वर्मा के द्वारा भेजे गये एटीएम कार्डो के खाली लिफाफे प्राप्त हुये जिन्हे लेकर एवं बेमेतरा से आरोपी गौतम वर्मा की धर-पकड़ कर उससे भी पूछताछ करने पर उसने भी अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त खातो का पासबुक तथा एटीएम कार्ड तथा सीम भेजने की पोस्ट आफिस की रसीद दिखाई जिसे भी साथ लेकर अभनपुर जाकर आरोपी ईशू कुमार साहू से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने भी अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त एसबीआई खाते का 03 पासबुक दिखाया तथा एटीएम कार्ड एवं सीम भेजने की रसीद दिखाई जिसे भी लेकर तीनो आरोपियो से सख्ती से पुछताछ बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में एक आरोपी अजय यादव फरार है ।

Exit mobile version