गरियाबंद कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, स्वस्थ बच्चे ने लिया जन्म

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। कोविङ-19 के वैश्विक महामारी काल में जिला गरियाबंद के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में फिंगेश्वर विकासखण्ड की 19 वर्षीय कोविड-19 धनात्मक प्रसूता ने स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। जिले के कोविड अस्पताल में यह प्रथम प्रसव है। उक्त महिला 30 अक्टूबर से कोविङ-19 के उपचार हेतु कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थी। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल प्रभारी डॉ. जय पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार उनकी टीम के डॉ. श्याम किशोर साहू, स्टॉफ नर्स अनिता साहू, पूजा साहू, कविता साहू, वार्ड ब्वाय देवराज व हाउस कीपिंग स्टॉफ धनेश्वरी के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। वर्तमान में माता व शिशु दोनों स्वस्थ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न ने कोविड-19 के संबंध में आमजनों से अपील है कि अपने आसपास की समस्त संभावित प्रसव वाली महिलाओं के अनिवार्य रूप से कोविड-19 जाँच करावे जिससे समय पर उन्हें समुचित उपचार प्रदान करते हुए सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।

Exit mobile version