गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 221 नग हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला पुलिस को हीरा तस्करी के बड़े मामले को पकड़ने में सफलता मिली है। 221 नग हीरा तस्कर से जिला पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उक्त प्रधान नामक तस्कर पिथौरा क्षेत्र का रहने वाला है। जिसने पहलीखन्ड हीरा खदान क्षेत्र से हीरा लाकर छुरा, तुमगांव, कोमाखान, बागबाहरा क्षेत्र में ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। इस दौरान जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कोई बुजुर्ग सा व्यक्ति भारी संख्या में हीरा बेचना ग्राहक की तलाश में घुम रहा है। जिसके बाद जिला पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा जिसके बाद उससे 200 से अधिक नग लगभग 221 नग हीरा तलाशी में बरामद होने की जानकारी आ रही है।

आपको बता दें कि हीरे से जुड़ी गरियाबंद जिले की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हैञ जिले में बीते डेढ़ -2 साल में 140 तथा 120 नग हिरे के साथ हिरा तस्कर पकडे गए है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में हीरा तस्कर से बरामद करने में गरियाबंद जिला पुलिस को सफलता मिली।

दरसल जिला पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रत्येक थाना प्रभारी को सतर्क एवं मुस्तेद कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप पुलिस विभाग में काफी मुस्तैदी आई है और वे लगातार अपराधिक तत्वों पर नियंत्रण कर कार्रवाई कर रहे हैं ये बड़ी सफलता उसी का परिणाम है।

गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस कार्यवाही के बारे में पत्रकारों को पूरी जानकारी दी। वही जिस टीम ने हीरा तस्कर पकड़ने में सफलता हासिल की उसकी प्रशंसा की है। एस.पी. भोजराम पटेल ने कहा कि गरियाबंद जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में यह एक बड़ी सफलता मिली है वहीं क्षेत्र में अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु लगातार और सतत प्रयास जारी हैं। जिसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले जवानों को भविष्य में भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया है।

Exit mobile version