घर में आग लगने से गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, बाप और बेटा घायल

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। भाटापारा के शक्ति वार्ड में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया और उसकी चपेट में दस वर्षीय बालक और पिता आ गए. फिलहाल पड़ोसियों, नगर पालिका की टीम और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

घायल बच्चे और पिता को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भाटापारा लाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची. भाटापारा शहर थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि सुबह नौ बजे सूचना मिली कि शक्ति वार्ड के राजा मसीह के घर में आग लग गयी है. तत्काल हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक पड़ोसियों और नगर पालिका टीम आग बुझाने का काम कर रही थी. आग से झुलसे बच्चे और पिता को इलाज के हॉस्पिटल लाया गया है. फिलहाल बड़ी जनहानि नहीं हुई है.

Exit mobile version