घायल हाथी से जनहानि हुए बच्ची के परिजन को विभाग ने दिया तत्काल सहायता राशि

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।
मैनपुर।घायल हाथी द्वारा 3 दिसम्बर मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम आमाबहार वन परिक्षेत्र रिसगांँव जहाँ झोपडी़ में सो रहे आदिम जन जाति कमार परिवार के 4 साल की बच्ची कुमारी राधा पिता संजय कुमार को कुचलकर जनहानि की गयी है।
घटना की सूचना मिलने उपरान्त वन अमला तत्काल 11:30 बजे रात्रि में ही ग्राम आमाबहार पहुँचा एवं उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने अगली सुबह मौके पर पहुँचकर परिजनों को वार्ड पंच के समक्ष तत्कालिक सहायता राशि 25,000 हजार रूपये उपलब्ध कराई गयी एवं पार्थिव शरीर को शासकीय वाहन से पोस्ट मार्टम के लिए नगरी भेजा गया.

Chhattisgarh Crimes

उपनिदेशक वरुण जैन ने जानकारी में बताया कि
प्रत्यक्ष दर्शियो द्वारा हाथी को गाँव के समीप रात्रि 10 बजे के आसपास देखा गया था ।जिसके बाद ग्रामीणों ने अलाव जलाकर एवं शोर मचाते हुए अन्य ग्रामीणों को अलर्ट भी किया था।
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के टीम द्वारा घायल हाथी की निरंतर ट्रैकिंग की जा रही है.

3 दिसम्बर को भी हाथी मित्र दलों ने हाथी को प्रत्यक्ष देखने के बाद लगभग 5:30 बजे अलर्ट app में जानकारी प्रेषित की गयी थी जिससे ग्राम आमाबहार के साथ ही आसपास के ग्राम रिसगांँव, मेचका ,सान्दबहरा, चमेंदा ,साल्हेभाट,एकवारी, खल्लारी एवं गाताबाहरा के ग्रामीणों को वौइस् कॉल एवं एसएमएस अलर्टस शाम 5:45 pm को प्रेषित किये गये थे. इसके अतिरिक्त संभावित ग्रामो में मुनादी कराते हुए कच्चे घरों में महुआ या धान न रखने हेतु समझाइश दी जा रही है।
हाथी ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग ड्यूटी से नदारद रहने वाले वन रक्षकों एवं एसडीओ सीतानदी पर कार्रवाई की जा रही है।