घोटाले में पहली बार राज्य के बाहर का नागरिक हिरासत में

Chhattisgarh Crimesप्रदेश में 90 करोड से ज्यादा के डीएमएफ घोटाले में ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को कनाडा के पूर्व नागरिक जिग्नेश पटेल उर्फ निकुल भाई को भोपाल से हिरासत में लिया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने रिमांड पर लिया जाएगा। घोटाले में बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले जिग्नेश को निलंबित आईएएस रानू साहू का काफी करीबी माना जाता है।

 पूर्व में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

रानू साहू सहित अन्य लोगों से पूछताछ में जिग्नेश पटेल का नाम सामने आया। उसके इशारे पर डीएमएफ ठेका दिए जाने के इनपुट भी मिले। इसे देखते हुए हिरासत में लिया गया। इस समय समय जांच एजेंसी के अधिकारी जिग्नेश से पूछताछ कर रहे हैं। उसकी भूमिका को जांच के दायरे में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। जिग्नेश के खिलाफ उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

घोटाले में पहली बार राज्य के बाहर का नागरिक हिरासत में

DMF Scam: डीएमएफ ठेका दिलाने में जिग्नेश की बिचौलिया की भूमिका अदा करने और कमीशन लेने की जानकारी भी मिली है। इसे देखते हुए जांच एजेंसी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में और कितने लोग शामिल हैं। जिग्नेश के रानू के साथ किस तरह से संबंध थे और कितने लोगों को ठेका दिया गया। इसके एवज में कितनी कमीशनखोरी हुई। घोटाले में पहली बार राज्य के बाहर से किसी संदेही को हिरासत में लिया गया है।