छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले में 12 वर्षीय सातवीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया है।

दरअसल 2 दिन पूर्व खडगांवा पुलिस चौकी में एक ग्रामीण आकर शिकायत किया था कि उसकी 12 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, अशोक अगरिया अक्सर नाबालिक बच्ची के साथ बात करता था।

इसके आधार पर पुलिस ने अशोक अगरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वह नाबालिक को शादी का झांसा देकर पिछले कई दिनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पर अपहरण दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फिलहाल अपहृत बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version