प्रेमिका ने पति और भाई के साथ मिलकर की बॉयफ्रेंड की हत्या

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। रायगढ़ में 6 दिन पहले मिली जली हुई लाश के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल युवक की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने की थी। प्रेमिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर युवक को मारा था। इसके बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए उसके फोन से मैसेज कर दिया कि मैं अब लौटकर नहीं आऊंगा। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

3 मई को पोकडेगा गांव में एक जली हुई लाश मिली थी। लाश इतनी बुरी तरह से जल चुकी थी कि उसकी पहचान करने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही थी। इसके बावजूद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ और जांच करने पर युवक की पहचान सत्यनारायण पैकरा(30) के रूप में हुई थी। सत्यनारायण जशपुर के माटीपहाड़ का रहने वाला था। काफी जांच के बाद युवक की पहचान हो पाई थी।

शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था। वहीं उसके परिजनों से भी पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में बताया गया कि सत्यनारायण 2 मई से ही लापता था। उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में यह भी पता चला कि युवक का गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली सुनीता पैकरा से संबंध था।

यह पता चलने के बाद पुलिस ने सुनीता को भी हिरासत में लिया था। इसके बाद पूरा मामला खुला है। सुनीता ने बताया कि उसने पूरी वारदात को अपने पति रघुनंदन और अपने भाई मदन पैकरा के साथ मिलकर अंजाम दिया है। सुनीता ने बताया कि उसका सत्यनारायण के साथ प्रेम संबंध था। इसलिए वह पिछले कुछ दिनों से लगातार मिलने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात से मैं परेशान थी। जिसके बाद मैंने अपने पति और भाई के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया था।

सुनीता ने कहा कि मैंने उसे 2 मई की रात को ही मिलने के लिए भंगामुडा के पास बुलाई थी। यहां पर पहले से ही उसका पति और भाई मौजूद था। उसने बताया कि वह जैसे ही मौके पर पहुंचा उसके पति और भाई ने मिलकर उसे डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। मारने के बाद उसके शव को बाइक में रखकर रायगढ़ के पोकडेगा गांव ले गए। वहां उसके शव को पेट्रोल से जला दिया गया।

जांच करने पर यह भी पता चला कि युवक की हत्या 2 मई को हुई थी। इसके बाद 3 मई को सुनीता के पति ने ही सत्यनारायण के मंगेतर को फोन पर मैसेज भेजा था। सत्यनारायण की कुछ दिन में शादी होने वाली थी। मैसेज में ये लिखकर भेजा गया कि जीवन में कुछ ऐसा कर दिया है कि वह शक्ल नहीं दिखा सकता, वह अपने आप को सजा देगा। मैसेज में यह भी लिखा गया कि मैं अब लौटकर नहीं आउंगा। पुलिस ने इस केस में आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस केस में आरोपी महिला का पति फरार है। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने सोमवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।

Exit mobile version