कांकेर में मिली युवती की निर्वस्त्र लाश

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय से सटे मालगांव में एक युवती की लाश निर्वस्त्र अवस्था में मिली। संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि युवती के सिर में लोहे की रॉड से वारकर उसकी हत्या की गई है। हत्या के पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

रात करीब 8 बजे ग्रामीणों ने खेत की लाड़ी में एक युवती की निर्वस्त्र अवस्था के खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे है। प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह पुलिस को है। फिलहाल जांच के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए लाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में खुलासा हो सकेगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version