नया बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया करोड़ों का सोना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करोड़ों की ज्वेलरी बरामद हुई है। शहर के टिकरापारा इलाके में यह आभूषण मिले हैं। गहने इतनी बड़ी तादाद में है कि थानेदार की मेज भी जेवर से भर गई। पुलिस ने इसकी खबर आयकर विभाग को दी है। अब सोना कितना है इसका कैलकुलेशन किया जा रहा है।

फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक ये गोल्ड रायपुर के एक कारोबारी का है। कारोबारी के नाम का खुलासा किए बगैर पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की सुबह नया बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान ये सोना पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस गोल्ड थाने लेकर आई। फौरन आयकर विभाग को भी इसकी खबर दी गई। चूंकि आचार संहिता लागू हैं, प्रशासन भी इस पूरी कार्रवाई को मॉनिटर कर रहा है।

टिकरापारा थाने में जांच की जा रही है। ये बात सामने आई है कि कारोबारी दो-तीन दिन पहले गोल्ड लेकर जगदलपुर गया था। वहां कुछ माल की डील हो गई। बचा हुआ सोना लेकर वो रायपुर आया। इसी बीच चेकिंग में पकड़ा गया। अब तक की जांच में पुलिस को गहनों से जुड़े लीगल डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं।

क्या क्या मिला

10 से ज्यादा पैकेट में सोने की अंगूठियां हैं। गले में पहले जाने वाले 10-15 लाख के हार के कई दर्जन सेट हैं। सोने के कड़े और चूड़ियां हैं। झुमके हैं। कई तरह के लॉकेट और चेन भी बरामद की गई है।

इसी इलाके में वोटिंग होनी है

बरामद हुए सामान को लेकर प्रशासन इस बात की जांच भी करेगा कि सोना कहीं वोटर्स को लुभाने के लिए तो नहीं। टिकरापारा रायपुर दक्षिण विधानसभा इलाके में आता है। यहीं 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

Exit mobile version