यात्रियों के लिए अच्छी खबर: ट्रेनों में अब ये सुविधा होगी शुरू, रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे को जारी किया पत्र

Chhattisgarh Crimes

नईदिल्ली. ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद अब यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन उपलब्ध कराने की भी तैयारी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को पत्र जारी कर दिया है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यात्रियों को सफर के दौरान ट्रेन में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी। ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा नहीं होने के चलते दूरदराज की ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।

यात्रियों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए आईआरसीटीसी ने रेडी टू ईट व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है। जिसमें यात्रियों को पका हुआ भोजन (Cooked Food) फ़ूड दिया जाएगा। वहीं, बहुत जल्द ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा बहाल होने जा रही है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं हुई है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द उन ट्रेनों में पहले की तरह पैंट्री कार की सुविधा बहाल हो जाएगी। जिन ट्रेनों में कोविड के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई थी।

कोरोना संकट की वजह से पिछले वर्ष मार्च से ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा बंद है। कई माह तक यात्रियों को अपने घर से भोजन लेकर जाना पड़ता था। इस वर्ष के शुरू में ई कैटरिंग सुविधा शुरू की गई है। इससे यात्री अलग-अलग ब्रांड का खाना अपनी सीट पर मंगा सकते हैं। लेकिन, पेंट्री कार सेवा शुरू होने का अभी भी इंतजार है।

यात्री इसकी मांग कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने इसे शुरू करने का फैसला किया गया है। आइआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड के पत्र पर जरूरी कदम उठाया जाएगा। जरूरी व्यवस्था करने के बाद पेंट्री कार के माध्यम से यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने की तिथि घोषित की जाएगी।

Exit mobile version