राजधानी में अब गुंडे-बदमाशों की खैर नहीं, पुलिस कप्तान आए एक्शन मोड पर, बढ़ते अपराधों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल एक्शन मोड पर आ गए है। , शहर की सुरक्षा, बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज अपने तमाम मातहत अफसरों की एक बैठक बुलाई। इसमें रायपुर के सभी एएसपी, सीएसपी और थानेदार मौजूद रहे ।

बता दें कि बीते दिनों रायपुर में सिलसिलेवार चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा सरेराह लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं भी रायपुर जिले में घटित हुईं थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस के आला अफसरों को आम लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया था।

जिसके के बाद रायपुर पुलिस कप्तान ने आज यह बैठक बुलाई, जिसमें अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर ठोस पहल किए जाने का निर्देश दिया और अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रायपुर के लोगों को दहशत से मुक्त कराने पुलिसिंग अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि पुलिस के प्रति लोगों का विश्ववास बना रहे।

Exit mobile version