बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम की सरकार ने की छुट्टी । कलेक्टर कांफ्रेंस में ज़िले के प्रदर्शन से सीएम नाखुश थे । मनरेगा योजना में कमजोर प्रदर्शन के साथ राजस्व मामलो में लापरवाही पड़ी भारी ज़िले में विकास योजनाओं की धीमी गति और कार्यशैली से सरकार थी नाराज़ । कलेक्टर कांफ्रेंस में सीएम ने नाराज़गी से दिये थे बस्तर कलेक्टर को हटाने के संकेत नक्सल प्रभावित ज़िले में अच्छै अफ़सर की थी सरकार को तलाश । केंद्रीय गृह मंत्री जी ने भी अपने प्रवास में नक्सल प्रभावित छेत्रों में साफ़ छवि की अफ़सरों को दायित्व देने की मंशा की थी ।
श्री विजय दयाराम के. द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशलविकास अभिकरण का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री राजेश सिंह राणा, भा.प्रससे. (2008) मुख्यकार्यपालन अधिकारी, केड़ा तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्यकौशल विकास अभिकरण केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकासअभिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।