शुभम मामले में संलिप्त अधिकारी के प्रति कार्यवाही को लेकर शासकीय कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा, अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद।  देवभोग तहसील में कार्यरत लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या मामले को लेकर लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा, उक्त मामले में लिप्त दोषी अधिकारी के प्रति कार्यवाही की माँग को लेकर गुस्सा फूट पडा है।

जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले संघठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा जमकर नारेबाजी की गईं, लिपिक संघ का गुस्सा इतना ज्यादा आक्रोशित था कि शासकीय कर्मचारियों द्वारा, अधिकारी राज नही चलेगा, संलिप्त अधिकारी को बर्खास्त करो,तथा अपराध दर्ज करने जैसे नारे लगाए गए। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया। वंही संगठन द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से लिपिक संघ में आक्रोश व्याप्त है । लिपिक संघ द्वारा दिनांक 20/10/2020से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है ।

आज दिनाँक 20/10/2020 को निलम्बन एवं एफ.आई.आर. के लिए जिला प्रशासन की ओर से यदि कलेक्टर गरियाबंद द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देते या कार्यवाही नहीं की जाती है तो, गरियाबंद इकाई के संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उक्त मंग को लेकर प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकिय कर्मचारी संघ जिला इकाई गरियाबंद द्वारा, गांधी मैदान गरियाबंद में यह हड़ताल अनिश्चित कालीन जारी रखी जायेगी।
प्रदेश संगठन सचिव, सुनील कुमार यादव

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version