सरकारी खाद की किल्लत, किसानों ने किया चक्काजाम

Chhattisgarh Crimes

अंबागढ़ चौकी। मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी नए जिले के किसान इस समय सरकारी खाद के भारी संकट से जूझ रहे हैं। व्यापारी खाद के नाम पर लूट मचाए हुए हैं। इसी बीच अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कौड़ीकसा मोहला विकासखंड के ग्राम खरदी सरकारी सोसाइटी में रात 8:00 बजे से खाद लेने लाइन लगाए हुए थे, पर जितने किसान हैं उतनी बोरी भी खाद का आवंटन ही नहीं है।

ऐसी स्थिति से अवगत होते ही किसानों के सब्र का बांध टूट गया। 25 सौ किसानों के लिए 500 बोरी डीएपी…! तब गुस्साए किसानों ने राजनांदगांव-चंद्रपुर राज्य कारीडोर में चक्का जाम कर दिया है। इसी तरह मोहला विकासखंड के खादी ग्राम में सैकड़ों किसान खाद की मांग को लेकर स्टेट हाईवे को बाधित कर रखे हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार समुचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दे।

Exit mobile version