GPSC ने जारी किया 2019 का परीक्षा परिणाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (मेन्स) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में नीरनिधि नंदेहा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया है.

वहीं दूसरे स्थान पर श्रृष्टि चंद्राकर और सोनल डेविड को तीसरा स्थान मिला है. गगन शर्मा को चौथा स्थान मिला. मैरिट लिस्ट में रूचि शारदूल को पांचवां स्थान, वर्षा बंसल को छठवां स्थान, सातवें स्थान पर हर्षलता वर्मा को मिली जगह, अश्री मिश्रा आठवें स्थान पर, आकाश कुमार शुक्ला को मिला नौवां स्थान, मधुलिका डिक्सेना को मिला दसवां स्थान मिला है.

सीजी पीएससी 2019 के नतीजे घोषित

नीरनिधि नंदेहा को पहला स्थान
श्रृष्टि चंद्राकर को दूसरा स्थान
सोनू डेविड को तीसरा स्थान
गगन शर्मा को चौथा स्थान
रूचि शारदूल को पांचवां स्थान
वर्षा बंसल को छठवां स्थान
हर्षलता वर्मा को सातवां स्थान
अश्री मिश्रा को आठवें स्थान
आकाश कुमार शुक्ला को नौवां स्थान मधुलिका डिक्सेना को दसवां स्थान मिला

Exit mobile version