ग्राम पंचायत कोचेंगा में सरपंच दीनाचंद मरकाम ने अपने समस्त पंचों के साथ किया शपथ ग्रहण

  

Chhattisgarh Crimes

निष्पक्ष रूप से बिना भेदभाव के करेंगे ग्राम पंचायत कोचेंगा का विकास,,सरपंच दीनाचंद मरकाम 

 

पूरन मेश्राम।

 

मैनपुर – त्रिस्तीय पंचायत निर्वाचन चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित मैनपुर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंचो का प्रथम सम्मेलन का आयोजन 3/3/2025 सोमवार को आयोजित किया जहां सरपंच एवं पंचो द्वारा शपथ लेते हुए पद संभाला। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 26 किमी दूर ग्राम पंचायत कोचेंगा में सोमवार को प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस दौरान सरपंच दीनाचंद मरकाम सहित 14 पंचो ने शपथ लेते हुए ग्राम पंचायत का पदभार ग्रहण किया। ग्राम पंचायत कोचेंगा के सचिव पालिस राम नेताम द्वारा प्रारूप सूचना देने के पश्चात् ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन की सूचना प्रसारित कर ग्राम पंचायत कोचेंगा में सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच दीनाचंद मरकाम द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के तहत ग्राम पंचायत के कामकाज का संचालन तथा पंचायत के सम्मेलन की प्रक्रिया धारा 44 में जो भी प्रावधानित किया गया है इसका सत्यनिष्ठा से पालन करने हेतु शपथ लिया गया साथ ही ग्राम पंचायत का पदभार ग्रहण किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा की निष्पक्ष रूप से बिना भेदभाव किये ग्राम पंचायत कोचेंगा का विकास के लिए सभी पंचो के साथ सतत संकल्पित रहेंगे।

 इस दौरान सरपंच दीनाचंद मरकाम एवं पंच जानकी बाई, कमलाबाई, नक कुमार,भगवानी सिंह,फरसूराम,सुखबती, रमसूला,मंगलबती,मानबाई, सुकलीबाई,रजन्तीन,मंगडू राम,राधेश्याम,बुध्धूराम मरकाम ने शपथ ग्रहण किया।

 इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कोचेंगा के पूर्व सरपंच श्रीमती कृष्णा मरकाम,वरिष्ठ मुखिया दशरथ नेताम,सुखनाथ मरकाम,गणेश राम मरकाम, सहदेव विश्वकर्मा, खेमलाल बाँकुरे,हीरालाल कमार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ज्ञात हो,कि ग्राम पंचायत कोचेंगा राजापड़ाव क्षेत्र के अंतिम छोर में बसा उड़ीसा सीमा से लगा हुआ संवेदनशील इलाका है।

 जहां की जनसंख्या 2900 मतदाता 1300 एवं 14 वार्ड जहां 13 वार्ड मे पंच का निर्विरोध निर्वाचन होना कहीं ना कहीं सामाजिक सियानो के अथक प्रयास, एकजुटता,मैत्री भाव सामाजिक समरसता को दर्शाता है।

*ग्राम पंचायत कोचेंगा में अब तक हुए सरपंचों की जानकारी*

 

2000-2005….. जिस समय भूतबेड़ा ग्राम पंचायत कोचेंगा में समाहित था।

 *सरपंच दीनाचंद मरकाम*

 

2005-2010….. दुर्जन मरकाम

 

2010-2015…. सुलोबाई मरकाम/धनसिंह 

दीनाचंद मरकाम के भाभी

 

 2015-2020……. 

दीनाचंद मरकाम

 

2020-2025….. श्रीमती कृष्णाबाई मरकाम/दीनाचंद मरकाम

 

2025 से ….. वर्तमान में 

दीनाचंद मरकाम

 

ग्राम पंचायत कोचेंगा के रहवासियों ने पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए सतत संकल्पित रहेंगे ऐसा नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को सुभाशिष देते हुए सादर शुभकामनाएं संप्रेषित किए हैं।