**
*हड़ताल में बैठे सचिवो ने कहा मोदी की गारंटी फेल हो गई*,,,,,
पूरन मेश्राम/मैनपुर। राज्य शासन द्वारा पंचायत सचिवो का शासकीय कारण नहीं किए जाने के विरोध में प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर सचिवो के द्वारा मोदी गारंटी पूरा नहीं होने के कारण 17 मार्च को विधानसभा घेराव के बाद 18 मार्च से जनपद मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दी है।
जनपद मुख्यालय मैनपुर में 74 ग्राम पंचायत के सचिवों का अनिश्चितकालीन धरना मे चले जाने के कारण ग्राम पंचायतो में विकास कार्य तय समय सीमा में होने में दिक्कत आयेगी।
ज्ञात हो,कि हाल में हुए पंचायत चुनाव के बाद सभी पंचायत में नए सरपंचो सहित पंचों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायतो में कई महीनो से अटके निर्माण कार्यों सहित अन्य योजनाओं के कार्यों पर क्रियान्वयन शुरू होना है पर अब पंचायत सचिवो की अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर पडेगा और विकास कार्यक्रम तय समय सीमा पर होने में दिक्कत आयेगी। प्रेस विज्ञप्ति में ब्लॉक अध्यक्ष सचिव संघ प्रेमलाल ध्रुव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव में दी गई गारंटी भाजपा सरकार के बजट में पंचायत सचिव के शासकीय कारण की मांग को पूरा नहीं किए जाने को लेकर पंचायत सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। मोदी की गारंटी फेल हो गई है।
हड़ताल के दूसरे दिन 19 मार्च को जनपद मुख्यालय मैनपुर में ब्लॉक अध्यक्ष सचिव संघ प्रेमलाल ध्रुव,त्रिवेंद्र नागेश,,दसरू जगत,अनिला नेताम,भोलाराम चक्रधारी, रामेश्वर ध्रुव, पालिस राम नेताम, संजय राजपूत, तुकाराम नायक, घनश्याम नागेश, संजय राजपूत,योगेंद्र यादव, सालिक राम पटेल,ओम प्रकाश कोमर्रा, कुलदीप मरकाम, निर्मल देशमुख,भूपेंद्र नेताम,मनोज साहू,डिगेश्वर यदू,लक्ष्मीनाथ ध्रुव ,संजय नंदलाल, सत्यरंजन हंसराज, विनोद बिहारी, चम्पेश्वर दास वैष्णव,अशोक महंती, संतोष गुप्ता, परमेश्वर सेठी, अब्दुल सलाम खान,कैलाश यादव, डोमेश्वरी महिलांगे,
उपेंद्र नेताम,भुवनेश्वर यदू,कैलाश ठाकुर मौजूद रहे।