पूरन मेश्राम/मैनपुर। आज दिनाँक 18/03/2025 दिन मंगलवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एवं जन जागृति समिति संस्था एनजीओ मैनपुर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट एवं आश्रित ग्रामों के ग्रामीणों को वनों में आग नहीं लगाने तथा वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा करने हेतु अपील कर आग लगाने पर सजा के प्रावधान के बारे में बताते हुए टेराफिल्टर युक्त बाल्टी वितरित किया गया जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।
वन परिक्षेत्राधिकारी कुल्हाड़ीघाट द्वारा फिल्टरयुक्त बाल्टी का उपयोग कैसे करना है इस संबंध में सभी ग्रामीणों को जानकारी दिया गया। स0प0अ0 कुल्हाड़ीघाट, स0प0अ0 ताराझर एवं परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के सभी स्टाँफ एवं जन जागृति संस्था मैनपुर के सदस्यगण उपस्थित रहे।