किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. भारत सरकार द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाए नये कानून के अतंर्गत सेना में भर्ती हेतु युवाओं के लिये अग्निवीर के तहत 21वर्ष से कम उम्र के जवानों को चार साल हेतु सेना में सेवा देने का अवसर दिया जाता है इसी कड़ी में ग्राम पंडरीपानी के वीर जवान का अग्निवीर के पद में विमल कुमार साहू पिता कमलनारायण साहू का चयन हुआ है।
जो अपना प्रशिक्षण सम्पन्न सेवा देने से पूर्व घर वापसी हुए जिसका गांव में भव्य स्वागत उनके परिजनों व इष्ट मित्रों के माध्यम से आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर बड़े ही धूमधाम से किया गया मानो गांव कोई बड़ा उत्सव आज ही एक साथ आ गया हो जवान विमल के इस सफलता पर उनके माता पिता को बडा़ ही नाज है घर वापसी पर सबसे पहले उन्होंने अपने जन्म दात्री माता को सलामी देकर अपने सेना का कैप पहना सिने से लिपट कर भावुक नजर आये वहीं उनके हम उम्र दोस्तों ने देश के सेना में जाने के प्रति और उर्जावान महसूस हुए इस अवसर पर जगदीश साहू, सूरज ध्रुव , विनोद यादव, टिकेंद्र साहू, गणेश्वर, लिखन, पुखराज हेमंत, सेवक राम ,घनेन्द्र, ताराचंद साहू, व अन्य ग्राम के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।