तंबाखू व्यापारी के ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम

बिलासपुर. न्यायधानी में तंबाखू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST ने छापा मारा है. कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थिति घर और फैक्ट्री में टीम पहुंची है. दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से जीएसटी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. बताया जार हा कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायत पर की जा रही है.

Exit mobile version