नदी किनारे मिली अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। मगरलोड थाना क्षेत्र में पैरी नदी किनारे अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर बड़ी करेली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस( police) ने बताया कि मृतक का सर कुचला गया है। इसके बाद लाश को जलाने की कोशिश की गई है।

ऋषि आश्रम व एनीकेट तटबंद के पास बुडेनी गांव में पैरी नदी किनारे एक जली हुई लाश मिली है। घटना मंगलवार( tuesday) रात 8 बजे से सुबह 5 बजे के बीच की है। बुधवार( wednesday) को घटना की सूचना ग्रामीणों ने चौकी करेली बड़ी पुलिस को दी।

लाश के पास चप्पल मिला है. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है. एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान रायपुर जिला, नयापारा थाना सोमवारी बाजार वार्ड क्रमांक 15 निवासी बसंत कुमार साहू पिता स्वर्गीय रामजी साहू उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है, जो पेंटर का काम करता था।

Exit mobile version