पंडरी इलाके में बारिश से बिल्डिंग का आधा हिस्सा ढहा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में हुई बारिश के बाद पंडरी इलाके में स्थित एक घर का सज्जा गिर गया है। इस घटना में एक युवक मलबे में दब गया था, जिसे निगम की टीम ने सकुशल निकाल लिया है।

घटना पंडरी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की है। आज शाम अचानक हुये बारिश के बाद बस स्टैंड में मौजूद एक बिल्डिंग का सज्जा टूट कर गिर गया था। इस घटना में सज्जे के नीचे खड़ा एक व्यक्ति दब गया, जिसके बाद इसकी सूचना पंडरी थाना और नगर निगम की टीम को दी गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर निगम की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सकुशल मलबे से निकाल लिया गया है। युवक को इस घटना में चोट आयी हैं, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version