हर वर्ग के लिए चिंतित है भूपेश सरकार : महेंद्र चंद्राकार

हरेली पर्व पर आयोजित अनेकों कार्यक्रम में किया शिरक्त

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। हरेली पर्व पर बीके बहारा व कौदकेरा के गौठान में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते करते हुवे छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में रहने वाले हर तबके के लिए राज्य के मुखिया भूपेश बघेल सोच सोच कर जिस तरह से कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रुप दे रहें उससे विपक्ष परेशान हैं और वह बिलकुल नहीं चाहता की सबका साथ लेकर सबका विकास हो। यही कारण हैं कि विपक्षी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की कहावत को चरितार्थ करते हुए ऊल जलूल आरोप मढ़ती दिखाई दे रही हैं।

श्री चंद्राकार ने उपस्थित कांग्रेस जनों से कहा कि हमको विपक्षियों के छलावे से सावधान रहते हुए भूपेश सरकार के जन कल्याण योजनाओं को घर घर तक पहुंचना है। श्री चंद्राकार ने कहा भूपेश सरकार में किसानों, ग्रामीणों के चेहरे पर जो खुशी दिखाईं दे रही हैं इस तरह कि खुशी पहले दिखाई नहीं देती थी, इस खुशी के पीछे जो कारण हैं वह किसानों, ग्रामीणों के लिए भूपेश सरकार की कार्य योजना हैं।

श्री चंद्राकार ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली पर्व ग्रामवासियों के साथ मिलकर पारंपरिक रूप से कृषि औजार नागर ,कुदाड़ी ,गेड़ी की पूजा अर्चना कर किया। कौदकेरा गौठान पर सरपंच श्रीमती अन्नू चंन्द्राकर ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया साथ ही ग्रामीण बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।

श्री चंन्द्राकर ने महासमुन्द जिला के ग्राम बी के बाहर एवं कौंदकेरा में हरेली त्यौहार पर पीपल वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया । इस अवसर पर काँग्रेस नेता गिरीश पटेल विधायक प्रतिनिधि देवा निर्मलकर,बंशी चंन्द्राकर ,सरपंच कमल साहू, उपसरपंच योगेश्वर पटेल ,गौठान अध्यक्ष यादराम ध्रुव ,महिला समूह के ईश्वरी दीवार, श्रुति सिन्हा ,प्रेमलता , प्रमोद कुमार साहू ,लाला साहू ,रेखा पटेल, मोहन साहू, नारायण साहू,मीना चंद्राकर ,सहित वन विभाग , कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, गौठान समिति इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कौदकेरा गौठान पर सरपंच श्रीमती अन्नू चंन्द्राकर ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया साथ ही ग्रामीण बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। श्रीमती अनु चंद्राकर सरपंच ने विकास हेतु कुछ मांगे भी रखी।

Exit mobile version