हरेली त्योहार के अवसर पर रोपे गये विभिन्न प्रकार के पौधे और सीटबाल का किया गया छिड़काव

Chhattisgarh Crimes *हरेली त्योहार के अवसर पर रोपे गये विभिन्न प्रकार के पौधे और सीटबाल का किया गया छिड़काव*

 

पूरन मेश्राम/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के प्रथम पारम्परिक त्योहार हरेली के शुभ अवसर पर खोज एवं जन जागृति समिति के तत्वाधान मे अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती ध्रुव सचिव श्री बेनीपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे वन संसाधन प्राप्त ग्राम सभा ग्राम कामेपुर,(महाडुला), ग्राम सभा अच्छाछेड़का,ग्राम सभा लेड़ीबहार,ग्राम सभा कारीडोंगरी एवं परियोजना क्षेत्र के अन्य ग्राम सभा द्वारा अपने पारम्परिक सीमा के अंदर एवं घर बाड़ी मे विभिन्न प्रकार के पारम्परिक पौधा,फलदार पौधा,औषधि पौधा बांस,जाम,ईमली,करंज इत्यादि, पौधा का रोपण किया गया एवं सब्जी फसल जैसे नार करेला,लौकी,मखना,तोराई,

डोढ़का फसल को सीट बाल के माध्यम से छिड़काव ग्राम सभा सदस्यो द्वारा किया गया।

पौधा रोपण का कार्यक्रम अपने अपने सामुदायिक नर्सरी से विधीवत पूजा अर्चना कर किया गया एवं ग्राम सभा सदस्यो द्वारा चर्चा किया गया कि हमारे जंगल का संरक्षण संवर्धन करना हमारी जिम्मेदारी है।हमारे खेतों के साथ साथ जंगल को भी हरा भरा रखना है।जंगल को सदियों तक बरकरार रखे ताकि हमारे भावी पीढ़ी देख सके इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम मे ग्राम सभा सदस्य उदेराम नेताम,दुर्जन सिंह, परमेश्वर,भागेश्वर,दयाशंकर, यशवंत मकरध्वज,कुरुपति, नम्मेचंद, कुलेश्वर,लोकेश,चेतन डोमनसिह, राजकुमार, पुरुषोत्तम,मोहन, सुन्दर सिह,जीवन,चंद्र कुवर,दुलेश्वरी, महेश्वरी,हिरमिशीबाई,तुलसीबाई,बासकीबाई,श्यामाबाई,नमेत्रीबाईबुधियाबाई,नसबाई, त्रिलोकी,जलोबाई,विशाखाबाई ,मिथलाबाई,पार्वतीबाई यशोदा,दशमती,चुनेश्वरी एवं खोज कार्यकर्ता मीनाक्षी, मुन्नुलाल नेताम,लोकेश्वरी ठाकुर,रामेश्वर कपिल,सत्यवती यादव आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version