सिर कटी लाश की नहीं हुई शिनाख्त, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी सस्पेंस बरकरार

सारंगढ़। सिर धड़ से अलग कर सनसनी मचाने वाला हत्या का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आने के बावजूद पुलिस द्वारा इस मामले में अभी कई खुलासे करने बाकी हैं, मृतक का शिनाख्त अभी तक नहीं हो सका है वही घटना कहां पर हुई इसका भी सुलासा नही हुआ है। आरोपी ने जघन्य हत्या जैसे घटना को किस वजह से अंजाम दिया है? मीडिया और पुलिस द्वारा अधिकृत बयान में भी अभी तक इन सवालों के जवाब नहीं मिल सका हैं। इस जघन्य हत्याकांड के मामले में अपुष्ट सूत्रों से एक महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आ रही है जो काफी चौंकाने वाली है।

Chhattisgarh Crimes
आरोपी

सूत्रों की माने तो आरोपी का पिता उसके पुत्र के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने शिकायत घटना के कुछ दिन पूर्व थाने में की थी किंतु पुलिस वालों के द्वारा न्यायालय में शिकायत दर्ज करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके पश्चात आरोपी का पिता विधिक सहायता लेने न्यायालय भी पहुंचा था मगर किसी कारणवश छुट्टी होने की वजह से विधिक सहायता भी ना मिल सकी। पीड़ित पिता की गुहार अगर समय रहते पुलिस प्रशासन संज्ञान ले लेती तो हो सकता था की आज यह जघन्य हत्या की घटित ना घटती और अज्ञात मृतक असमय मृत्यु से बच सकता था।

तथा ऐसी जनचर्चा हैं कि मृतक की शिनाख्त इसलिए भी नही हो सकी है क्योंकि मृतक संभवतः बाहरी हैं तथा मृतक और हत्या के आरोपी अपरिचित हैं जो घटना दिनांक को आरोपी से लिफ्ट मांगकर वाहन में बैठा था। ऐसे में पुरानी रंजिश की वजह से हत्या करना प्रतीत भी नहीं हो रहा है। वहीं अगर मृतक लिफ्ट लेकर वाहन में बैठा तो अचानक आरोपी हथियार कहां से पाया, एक बात यह भी की आरोपी अगर मानसिक विक्षिप्त होता तो पिछले दिनों रायगढ़ पुलिस द्वारा आर्म एक्ट की कार्यवाही ना होती जबकि आरोपी के खिलाफ कई मामले होना इस बात की गवाही है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त (पागल ) नहीं है। हालांकि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस एडी चोटी का जोर लगा रही है मगर ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब मिलना भविष्य के गर्भ में है।

बहरहाल मृतक की शिनाख्त, घटना स्थल और हत्या की वजह अभी तक अज्ञात होने से सूत्रों के कथन को बल मिल रहा है, हालाकि “खबर उजागर” आरोपी की विक्षिप्त होने की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस घटना से जुड़ी कई अहम सवालों का जवाब मिलना अभी बाकि है।

Exit mobile version