रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि आज समस्त प्रदेशवासियों से यह साझा करना चाहता हूं कि बीते सप्ताह प्रदेश में पुन: कोरोना संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। हालांकि अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन हम सभी को सावधानी और सजगता के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है।
कोरोना की 3 लहरों पर काबू पाने में शासन व स्वास्थ्य विभाग को प्रदेशवासियों का भरपूर सहयोग मिला है। अब चौथी लहर की संभावनाओं की चर्चा को ध्यान में रखते हुए सभी को अत्याधिक सावधानी की आवश्यकता है। वहीं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं ली है, वह सभी टीकाकरण पूरा करवा लें।
मलेरिया को लेकर भी किया सतर्क
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने मलेरिया को लेकर भी प्रदेशवासियों को सतर्क किया है। उन्होंने कहा है कि ध्यान रखें, कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है! अगर सही समय पर इलाज न हो, तो यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। यदि आप को मलेरिया के लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत जांच और पूरा इलाज कराएं।