एनएच 31 पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक में जबरदस्त ट्रक्कर, कार के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

कटिहार। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसा कुसेर्ला थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास हुआ। इसमें जहां 6 लोगों की जान चली गयी है, वहीं तीन लोग घायल हैं. कुसेर्ला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कुसेर्ला पुल पर हुई इस घटना में बारे में बताया जा रहा है कि सभी मृतक समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले थे। ये मामला बिहार के कटिहार का है।

सभी एक ही गाड़ी से फुलवरिया सिद्धि महतो की बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने आए थे और इसी दौरान उनकी स्कार्पियो हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से 6 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कैलाश महतो, सिद्धि महतो, नंदलाल महतो, अर्जुन महतो, सुंदरी महतो और अजय महतो शामिल हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का फिलहाल इलाज जारी है।

घटना की वजह अनियंत्रित तेज रफ्तार बतायी जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई में जुटा है। हालांकि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इसका कारण साफ नहीं हो सका है।

पिछले दो दिनों से लगातार एनएच 31 पर बड़ी सड़क दुर्घटना को लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल है। मालूम हो कि इससे पहले कटिहार में ही आटो और ट्रक की टक्कर में बैंड पार्टी के पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसा पोठिया थाना क्षेत्र के एन.एच 31 समेली खैरा बहियार के समीप हुआ था।

Exit mobile version